भोपाल- मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम हाउस में रक्षाबंधन मनाया जिसे लेकर बयानबाजी तेज हो गई। भाजपा ने कमल नाथ के रक्षाबंधन सेलिब्रेशन पर निशाना साधा।
15 अगस्त के दिन देशभर में भाई बहन का अटूट रिश्ता रक्षाबंधन मनाया गया। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीएम हाउस में रक्षाबंधन मनाया। 11 संभागों की महिलाओं ने सीएम कमलनाथ की कलाई पर राखी बांधी।
वहीं इसे लेकर भाजपा ने तंज कसना शुरू कर दिया। पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम कमलनाथ ने सिर्फ रस्म अदायगी की है। सिर्फ गिने-चुने महिलाओं को बुलाकर उनसे राखी बंधवाना आपत्तिजनक है। वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने भी निशाना साधा।
कुल मिलाकर कमलनाथ के रक्षाबंधन पर बयानबाजी से सियासत पूरी तरह गर्म है।
COMMENTS