MP: ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का जोश और उत्साह, इंदौर में निकली तिरंगा यात्रा

PM नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जहां प्रत्येक अभियान में नया किर्तिमान बनाने वाले शहर इंदौर में निकली तिरंगा यात्रा ने पूरे प्रदेश में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खास माहौल तैयार कर दिया है. वहीं इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुई कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और एमएलए रमेश मेंदोला की जोड़ी ने हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खास संदेश दिया है.
इंदौर की विधानसभा दो में जब भी कोई आयोजन होता है, तो वह पूरे प्रदेश में अपनी भव्यता के लिए खास पहचान कायम करता है. अबकी बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा ने पूरे प्रदेश में खास संदेश दिया है.
परदेशीपुरा चौराहा से शुरू हुई तिरंगा यात्रा का एक हिस्सा नंदानगर में था तो वहीं दूसरा हिस्सा परदेशीपुरा पर नजर आया. परदेशीपुरा चौराहा से पाटनीपुरा चौराहा तक आसमान में सिर्फ और सिर्फ तिरंगे झंडे नजर आ रहे थे.
तिरंगा यात्रा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देने के साथ ही हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खास संदेश दिया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो हर घर तिरंगा अभियान को लेकर आयोजित कार्यक्रम 15 अगस्त यानि स्वतंत्रता दिवस तक जारी रहेंगे, जहां अभियान से जुड़े कार्यक्रमों में प्रदेश सरकार से जुड़े मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.