Uncategorized

Indore में महंत नृत्यगोपाल दास का अभिनंदन, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संभालेंगे कमान

श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्यगोपाल दास जी महाराज का 24 अगस्त को इंदौर में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह होने जा रहा है, इस समारोह की कमान कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव संभालेंगे।

इंदौर में श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महन्त नृत्यगोपाल दास जी महाराज का नागरिक अभिनंदन होने जा रहा है, इस खास आयोजन में देश के प्रमुख सन्त धर्माचार्यों तथा विशिष्टजनों की मौजूदगी में जनता व समाज के गणमान्य नागरिक महाराज जी का अभिनंदन करेंगे । महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने इस खास आयोजन को लेकर कई बड़े एलान किये हैं ।

नगर निगम इंदौर और देव से महादेव वेलफ़ेयर सोसायटी के बैनर तले होने जा रहे इस खास आयोजन की कमान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय संभालेंगे और परम पूज्य गुरूदेव को हिंदू सनातन धर्म के प्रति दिए गए उनके योगदान को लेकर सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि ये वो ही दिव्य संत है जिनके अथक संघर्षों की वजह से ही 500 वर्षों बाद अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्री रामलला अपने घर में विराजमान हुए हैं, इस अवसर पर गुरुदेव राम वन गमन पथ से जुड़े हुए समस्त तीर्थों कि पवित्र माटी एवं राम वन गमन से संबंधित समस्त तीर्थों के जल से शमी वृक्ष, पारिजात एवं तुलसी जी के पौधे का रोपण भी अपने पवित्र कर कमलों से करेंगे। 24 अगस्त को इंदौर के सयाजी वृंदावन गार्डन में ये भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button