MP में BJP का ‘मिशन सदस्यता’ अभियान, ग्रामीण इलाके से बनेंगे 3 लाख सदस्य

MP में BJP संगठन ने सदस्यता महाअभियान का आगाज किया है, जहां इस सदस्यता महाअभियान को लेकर अब इंदौर तैयार नजर आ रहा है। वहीं इंदौर में आयोजित हुई BJP ग्रामीण की मंथन बैठक में 3 लाख से ज्यादा सदस्य केवल ग्रामीण से बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हासिल करने का प्लान बैठक में संगठन पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने तैयार कर लिया है।
नरसिंह वाटिका में आयोजित हुई संगठनात्मक बैठक में समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस, उषा ठाकुर, जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा समेत नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
एमपी में बीजेपी ने सदस्यता अभियान के अंतर्गत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य रखा है, जहां इसी के मद्देनजर इंदौर जिले के कार्यकर्ताओं ने इस अभियान में नंबर वन बनने का संकल्प लिया है.
पूर्व मंत्री और विधायक अर्चना चिटनिस ने बताया कि, सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाएंगे।
बीजेपी जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने बताया की, 3 लाख से ज्यादा सदस्य इंदौर जिले के ग्रामीण अंचल में बनाए जाएं ऐसी कार्यकर्ताओं की इच्छा है, हम इस लक्ष्य पर काम करेंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एमपी में BJP संगठन ने सदस्यता महाअभियान का आगाज किया है, जहां इस सदस्यता महाअभियान को लेकर अब इंदौर तैयार नजर आ रहा है। वहीं इंदौर में आयोजित हुई BJP ग्रामीण की मंथन बैठक में 3 लाख से ज्यादा सदस्य केवल ग्रामीण से बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे हासिल करने का प्लान बैठक में संगठन पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने तैयार कर लिया है।