MP: स्कूल में स्टूडेंट्स को ‘जय श्री राम’ बोलने से रोका, ABVP ने संभाला मोर्चा

एक निजी स्कूल के विद्यार्थी को स्कूल परिसर में ‘जय श्री राम’ बोलना भारी पड़ गया। जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को शिक्षक की और से पनिशमेंट दिया गया। इसके बाद मामले ने तुल पकड़ लिया है। मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्कूल परिसर में पहुंचकर स्कूल प्रबंधन को खरी-खोटी सुनाई। साथ ही संबंधित शिक्षक पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, मामला झाबुआ जिले के खवासा क्षेत्र की ‘बचपन’ स्कूल का है, जहां एक शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों को पनिशमेंट देते हुए बताया गया कि ‘जय श्री राम’, ‘राम काका’ ‘राम श्याम’, यह स्कूल परिसर के बाहर बोलना है। स्कूल परिसर के अंदर आपको गुड मॉर्निंग और गुड इवनिंग बोलना पड़ेगा। विद्यार्थियों द्वारा यह बात अपने अभिभावकों को बताई गई। जिसके बाद अभिभावकों में काफी नाराजगी है। मामले की जानकारी जैसे ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी को लगी। वह स्कूल परिसर में पहुंचे और स्कूल प्रबंधन को खरी-खोटी सुनाते हुए बताया कि, स्कूल प्रबंधन यह नियम नहीं लग सकता है। यह हमारी संस्कृति पर हमला है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकेगा।
विद्यार्थियों ने अभिभावकों को बताया कि, जिस शिक्षक ने विद्यार्थियों को जय श्री राम बोलने से रोका है। वह शिक्षक धर्म विशेष (हिंदू धर्म नही) का है। संभवत शिक्षक द्वारा कथित रूप से यह कृत्य जानबूझकर किया गया है।
इधर, मामले को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी दीपेश सोलंकी का कहना है, कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। मामले की जांच करवा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।