MP: कांग्रेस ने बाबा साहब को दी श्रद्धांजलि, जीतू पटवारी बोले- संविधान विरोधी है भाजपा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीत पटवारी ने संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। उन्होंने कहा, “राजनीति और धर्म से पहले हमें संविधान को प्राथमिकता देनी चाहिए। इस दौरान जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार को दलित विरोधी बताया।
देश भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि पर 68 वां महापरिनिर्वाण दिवस मना रहा है , इस मौके पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की, इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा “राजनीति और धर्म से पहले हमें संविधान को प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। संविधान को बचाने के लिए हमें एकजुट होना होगा।
वही जीतू पटवारी राजधानी भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे स्थित आंबेडकर प्रतिमा पहुंचे और माल्यार्पण किया , इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता कार्यकर्ता और बाबा साहब के अनुयायी मौजूद रहे। मीडिया से चर्चा के दौरान जीतू पटवारी ने प्रदेश की मोहन सरकार को दलित विरोधी बताया।
गौरतलब है कि राजगढ़ में एक दलित युवक हत्या कर दी गई , जिसे लेकर जीतू पटवारी ने बाबा साहब की पुण्यतिथि पर मोहन सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी।