MP विधानसभा का घेराव, कमलनाथ की हुंकार, बोले- अपना टाइम आएगा

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है, कमलनाथ ने कहा कि जिनको आप ज्ञान देने जाते थे, वो आपको ज्ञान देने के लिए तैयार है। कमर कस लीजिये , अपना टाइम भी आएगा। कमलनाथ ने ये बात विधानसभा घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कही।
लम्बे समय बाद पूर्व सीएम कमलनाथ एमपी की सियासत में सक्रीय हुए है , कांग्रेस के विधानसभा घेराव आंदोलन में एक्टिव होते ही कमलनाथ ने कहा कि अपना टाइम आएगा। बहुत बड़ा राजनितिक परिवर्तन हुआ है , जिनको आप ज्ञान देने जाते थे , वो आपको ज्ञान देने के लिए तैयार है। जब तक आप घर घर नहीं जाएंगे , हम बीजेपी से कभी मुकलबला नहीं कर पाएंगे ,कांग्रेस कार्यकर्ता कमर कसकर रखो , अपना समय भी आएगा।
दरअसल, विधानसभा का शीतलालीन सत्र शुरू हुआ है , कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरने के लिए विघानसभा घेराव किया है , इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कमलनाथ ने किसानों के मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा और कहा कि आज एमपी में जिधर देखो उधर घोटाला ही घोटाला है। मध्यप्रदेश की पहचान घोटाला प्रदेश से है।
कमलनाथ के इस बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई कि कमलनाथ ने ये बयान बीजेपी के परिपेक्ष में दिया या फिर अपनी पार्टी में ही हुए राजनितिक परिवर्तन को लेकर दिया।