MP: इंदौर में डीजल कचरा गाड़ियों की छुट्टी, 100 इलेक्ट्रिक कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण

इंदौर देश का पहला शहर है जहाँ अब डीजल कचरा गाड़ी नही बल्कि इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियों से शहर की साफ सफाई होगी। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट, सांसद और महापौर ने 100 इलेक्ट्रिक कचरा संग्रहण वाहनों का लोकार्पण किया। साथ ही 6 सोलर चलित पानी के टैंकर शहरवासियों को समर्पित किए गए।
स्वच्छता में देश का नंबर वन शहर इंदौर अब देश का पहला शहर बन गया है. इलेक्ट्रिक कचरा वाहनों से कचरा उठाया जाएगा। नगर निगम इंदौर के स्वच्छता अभियान के लिए राजवाड़ा परिसर से 100 इलेक्ट्रिक डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण वाहन और 6 सोलर चलित पानी के टैंकर शहरवासियों को समर्पित किए गए। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवबर्गीय , मंत्री तुलसी सिलावट , सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अक्षय तृतीया के मौके पर इंदौर को ये सौगात दी।
कार्यक्रम की शुरुआत लोकमाता अहिल्या की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ की गई। सोलर सिटी एवं पर्यावरण हितैषी शहर बनाने के लिए इंदौर नगर निगम लगातार नवाचार कर रहा है। इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक कचरा गाड़ियां शहर को समर्पित की गई , साथ ही शहर की जनता को शुद्ध और ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए सोलर चलित टैंकर शुरू किये गए। ये टैंकर रीगल, मूसाखेड़ी और खजराना क्षेत्र में रखे जाएंगे जहाँ लोगों को फ्रिज की तरह ठंडा पानी मिलेगा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुद पानी पीकर टेंकर का शुभारम्भ किया.
नगर निगम की इस पहल से न केवल प्रदूषण में कमी आएगी, बल्कि नागरिकों का स्वास्थ्य भी सुरक्षित रहेगा। इस दौरान नगर भाजपा अध्यक्ष सुमित मिश्रा, MIC मेंबर नंदकिशोर पहाड़िया , नगर निगम के अधिकारी और स्वच्छता कर्मी भी मौजूद रहे।