MP: विश्व के सबसे बड़े नवरात्री पंडाल में CM मोहन यादव, पहला सिद्ध अष्टलक्ष्मी स्वर्ण कलश मिला

विश्व के सबसे बड़े सनातन सिद्धि नवरात्रि महोत्सव में कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजयानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पहला स्वर्ण-लेपित अष्टलक्ष्मी कलश भेंट किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, सीएम मोहन विश्व के एकमात्र मुख्यमंत्री है जिन्होंने 27 धार्मिक नगरी में शराब बंदी की, ऐसे मुख्यमंत्री हमारे राज्य में आ जाए तो कल्याण हो जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव विश्व के सबसे बड़े सनातन सिद्धि नवरात्रि महोत्सव में पहुंचे जहाँ कृष्णगिरि पीठाधीश्वर वसंत विजयानंद गिरि महाराज का आशीर्वाद लिया , इस दौरान वसंत विजयानंद गिरि महाराज ने 1 करोड़ मंत्र जाप, 1 करोड़ कुमकुम अर्चन और 10 लाख आहुतियों से सिद्ध किया पहला अष्टलक्ष्मी स्वर्ण कलश मुख्यमंत्री मोहन यादव को भेंट किया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, परमात्मा किस रूप में आ जाए ये पता नहीं पड़ता, इस पंडाल को देखकर इंद्रलोक भी शर्मा जाए। मोहन यादव ने प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की।
वसंत विजयानंद गिरि महाराज ने सीएम मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा, सीएम मोहन यादव विश्व के एकमात्र मुख्यमंत्री है जिन्होंने 27 धार्मिक नगरियों में शराब बंदी करवा दी। हम ऐसे मुख्यमंत्री के सामने बैठे है, जिन्होंने गोसंरक्षण बजट को 2600 करोड़ कर दिया। सीएम मोहन यादव के सानिध्य में सिंहस्थ करने का अलग आनंद आने वाला है।
महाराज ने कहा हम उस राज्य से आये जहाँ सनातन को डेंगू मलेरिया बोला जाता है। लेकिन हम प्रार्थना करेंगे कि मोहन जैसे मुख्यमंत्री को हमारे रज्य में आ जाए तो वहां का कल्याण हो जाएगा। वे सिर्फ मोहन नहीं बल्कि जनता के मन पर राज करने वाले मनमोहन बने।
इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट , विधायक गोलू शुक्ला , मालिनी गौड़ , उषा ठाकुर , मधु वर्मा , महापौर पुष्यमित्र भरगाव , नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा सहित कई नेता और भक्त मौजूद रहे।