Bollywood news: ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर बने Elvish Yadav
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का विनर मिल गया है। अब कुछ ही घंटों में दुनिया के सामने इस ओटीटी के दूसरे सीजन के विनर का खुलासा होगा। इस वक्त घर में चार खिलाड़ी मुकाबला कर रहे हैं। इनमें एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबिका धुर्वे का नाम शामिल है। पूजा भट्ट घर से बाहर हो चुकी
आखिरकार वो दिन आ ही गया, जिसका फैंस पिछले कुछ दिनों से इंतजार कर रहे थे। बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत हो चुकी है। बस अब कुछ ही देर में इस शो के विनर का खुलासा हो गया है। एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी के विनर बने हैं। देश की जनता एल्विश यादव को विनर बनाया है।
17 जून से शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी 2 का सफर आज सोमवार यानी 14 अगस्त को खत्म हो गया है। दो महीनों के इंतजार के बाद इस शो इसका विनर मिल गया है। वजीराबाद के एल्विश यादव ने ये खिताब अपने नाम किया है।