MP: हेल्पलाइन को लेकर सख्त महापौर मालती राय, सेंटर पहुंचकर लिया जायजा

भोपाल महापौर मालती राय ने महापौर हेल्पलाइन सेंटर पहुंचकर हेल्पलाइन का जायजा लिया है, और लोगों की समस्याएं भी सुनी। वही मेयर मालती राय ने लंबित पड़ी शिकायतों के तुरंत निराकरण के निर्देश दिए।
राजधानी भोपाल मे शुरू हुई महापौर हेल्प लाइन में आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निकारण करना अनिवार्य है। क्योंकि ये हेल्प लाइन महापौर मालती राय की निगरानी में चल रही है। वह हर हफ्ते इसकी समीक्षा भी करती हैं। महापौर हेल्पलाइन को दो साल हो गये इन दो सालो मे हज़ारो शिकायते आई कुछ का तो तुरंत निपटारा हो गया लेकिन अभी भी कई शिकायत पेंडिंग मे है। महापौर मालती राय ने आज भी हेल्पलाइन की समीक्षा की और लोगो से सीधे सवाद किया
महापौर ने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में हेल्प लाइन में आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण किया जाए।
कुल मिलाकर नगर निगम को लेकर आ रही शिकायतों को लेकर महापौर मालती राय बेहद सक्रीय और सख्त है और समय समय पर खुद मौके पर जाकर मॉनिटरिंग भी करती है।