Indore आए BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा, बोले- भारत लेने वाला नहीं, देने वाला देश

विश्व एड्स दिवस पर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, अब भारत लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन चुका है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, भारत देश में टिटनेस की दवा आने में 40 साल लगे। क्षय रोग की दवा आने में 25 साल लगे, लेकिन कोरोना के दो टीके 9 माह में आ गए। जिन्होंने कई लोगों की जिंदगी बचाई। हमने चालीस देशों को मुफ्त कोरोना की दवा दी।अब भारत लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन चुका है।कोरोना के समय डेढ़ माह में देश तैयार हुआ।पीपीई किट,आईसीयू बेड, टेस्टिंग किट बनाई गई। कोरोना का मैनेजेमेंट देश में प्रभावी रहा।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, नए उम्र के लोगों ने काला दौर नहीं देखा, जो 80 के दशक में रहा। एड्स की बीमारी को डेथ वारंट माना जाता था। पूरा परिवार तबाह हो जाता था। तब जागृति के लिए कोई अभियान भी नहीं चलते थे। अभी तक इस तरह की दवा नहीं आई कि मरीज उसे खाकर पूरी तरह ठीक हो जाए।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विश्व एड्स दिवस पर देवी अहिल्या विश्व विद्यालय सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, अब भारत लेने वाला नहीं देने वाला भारत बन चुका है।