Indore: जिला पंचायत की बैठक में गुस्सा हुए मंत्री तुलसी सिलावट, अफसरों पर गिरी गाज

अक्सर शांत रहने वाले कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट जिला पंचायत की बैठक में अफसरों पर गुस्से से लाल हो गए। वजह थी जिला स्तर के अधिकारियो का बैठक में मौजूद न रहना। इसके बाद मंत्री सिलावट का गुस्सा फूट पड़ा और खुले शब्दों में कह दिया कि अगली बार से जिला अधिकारी न हों तो हमें न बुलाएं। जो अधिकारी नहीं आए उन्हें नोटिस जारी करो।
क्या यह जनपद की बैठक है, मंत्री सहित तीन विधायक बैठक में मौजूद है और एक भी जिला स्तर का अधिकारी बैठक में नहीं आया। जो अधिकारी आए है उनके पास जानकारी भी अधूरी है। ये गुस्सा प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का है, मंत्री सिलावट ने जिला पंचायत की बैठक में अपना आक्रोश जाहिर किया।
दरअसल, पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को इंदौर जिला पंचायत कि साधारण सभा बैठक आहूत की गई, इस बैठक में जल संसाधन, लोक निर्माण, शिक्षा सहित गंगाजल संवर्धन के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में चारों विभागों के जिला अधिकारी नहीं पहुंचे थे, सब इंजीनियर स्तर के अधिकारियों ने कार्यों का ब्यौरा दिया इस पर प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और सांवेर क्षेत्र के विधायक तुलसी सिलावट नाराज हुए.
उन्होंने बैठक में मौजूद जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन को निर्देश दिए की जो भी जिलाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए हैं, उन्हें शोकॉज नोटिस जारी करें तुलसी सिलावट ने यहां तक कहा कि अगली बार जब भी बैठक बुलाएं तो यह सुनिश्चित करें की बैठक में जिला स्तर के अधिकारी संपूर्ण जानकारी के साथ मौजूद रहे।
बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक उषा ठाकुर, मनोज पटेल मौजूद रहे , इस दौरान जिले में गिरते भूजल स्तर पर भी चिंता जाहिर की उन्होंने सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि, वह जल संरक्षण और जल संवर्धन की दिशा में एकजुट होकर काम करें।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सीईओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।