एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
		
	
	
MP: शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ ट्रेन में किया सफर, दिखा अलग अंदाज

विदिशा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान का अलग अंदाज देखने मिला, यहां शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ पैसेंजर ट्रेन में सफर किया।
भोपाल में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र की गंज बासौदा विधानसभा में प्रचार के लिए पैसेंजर ट्रेन में सफर करते हैं। इस दौरान वह कहते हैं, “जहां जनता होती है, वहां मामा होता है। मैं लोगों से मिले प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं। मैं अपनी आखिरी सांस तक उनके लिए काम करूंगा।
 
				 
					



