MP के सतना से आया खौफनाक मंजर!, दरिंदों ने गायों को उफनती नदी में धकेला

मध्यप्रदेश के सतना से ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर हर किसी का खून खोल उठेगा, यहां कुछ लोगों ने एक दो नहीं बल्कि करीब 50 गायों को उफनती नदी में धकेल दिया। जिससे करीब 20 गायों की मौत हो गई।
मध्यप्रदेश में एक तरफ मोहन सरकार गौ संरक्षण के लिए तमाम दावों कर रही है, वही दूसरी तरफ गोवंशो के साथ क्रूरता कम नही हो रही है। रोंगटे खड़े कर देने वाले ये तस्वीरें सतना से आई है जहां कुछ लोग ने एक दो नहीं बल्कि 50 गायों को उफनती नदी में हांक दिया, जिससे करीब 20 गायों की मौत हो गई !
मामला नागौद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। रेगांव पुल पर गांव के कुछ लोगों ने पहले चारों ओर से घेरकर इन गौवंशों को नदी में धकेला। तेज बहाव और गहराई में संघर्ष करती इन गायों की आंखों में डर साफ दिखाई दे रहा था। उन्होंने नदी के प्रवाह के विपरीत तैरने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंततः थकावट और पानी की ताकत के आगे हार गईं। कुछ गायें तो स्टॉप डैम से गिरते वक्त इस हालत में थीं कि उनके पैर हवा में झूल रहे थे। उस समय नदी के दूसरे किनारे पर खड़े युवक, इन मासूम जानवरों को मार-मारकर और पानी में जाने के लिए मजबूर कर रहे थे।
ये दृश्य न केवल पशुओं की पीड़ा को दर्शाता है, बल्कि हमारे समाज की इंसानियत पर भी सवाल खड़े करता है। यह घटना केवल क्रूरता का मामला नहीं है। एक ओर गायें पानी की हर लहर के साथ जूझ रही थीं, तो दूसरी ओर उन्हें धक्का देने वाले लोग अंधे हो चुके थे। पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।