एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: भाई और दादा की पोहा पार्टी, राजवाड़ा पर सजी महफिल

लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच अब इंदौर में बीजेपी रिलेक्स मोड़ में नजर आ रही है. इंदौर में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होलकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जहां इस कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज देखने मिला, जहां विजयवर्गीय ने दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव समेत तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ पोहा पार्टी करते हुए पोहा का स्वाद चखा, इस दौरान जिसने भी मंत्री विजयवर्गीय का ये अंदाज देखा वो देखता ही रह गया. बहरहाल, मंत्री विजयवर्गीय की पोहा पार्टी का कितना असर आने वाले दिनों में सियासत पर दिखाई देता है. ये अंदर की बात है.