PM MODI ही बनेंगे प्रधानमंत्री, कैलाश विजयवर्गीय ने दावा ठोंका

लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं, जहां देश में एक बार फिर NDA को बहुमत मिला है, लेकिन इंडी गठबंधन भी लगातार सरकार बनाने की कोशिश में जुटा है. ऐसे में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंडी गठबंधन की कोशिशों पर तंज कसते हुए निशाना साधा है, तो वहीं विजयवर्गीय ने देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने के साथ ही नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा ठोंका है.
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी बात रखी है. साथ ही उन्होंने इंडी गठबंधन के नेताओं की ओर से लगातार चंद्रबाबू नायडू और नीतिश कुमार से संपर्क करने की बात पर तंज कसते हुए इंडी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा है. इतना ही नहीं विजयवर्गीय ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने का दावा ठोंका है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो एक बार फिर देश की जनता ने एनडीए को बहुमत दिया है, जहां इसके बाद अब एनडीए सरकार बनाने के लिए तैयार नजर आ रही है.