एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
MP: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के यहाँ छापा, मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने रखी अपनी बात

पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के यहाँ छापे पर प्रदेशभर में सियासत रफ्तार पकड़ रही है, जहां अब इस मामले पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी बात रखी है.
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि, मैं नहीं जानता उसे, जांच करो ना उसकी, किसी विभाग में लाखों कर्मचारी होते हैं, किसने क्या किया, यह जांच का विषय है. मेरा इससे क्या लेना-देना है।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर उनके बड़े भाई के निधन के बाद शोक व्यक्त करने पहुंचे थे. शोक संवेदना के बाद सौरभ शर्मा के मामले पर उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अपनी बात रखी है.