प्रियंका गांधी के बैग पर सियासत, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- नादान है

प्रियंका गांधी अभी नादान है, कब क्या करना है ये उन्हें सीखना पड़ेगा, अपने पूर्वजों की नकल नहीं करे, नई सोच के साथ राजनीति करे। ये बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही।
वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गाँधी के बैग पर सियासी बवाल मचा हुआ है, दिल्ली से लेकर एमपी तक प्रियंका की बैग कंट्रोवर्सी चर्चाओं में है, पहले फिलिस्तीन का समर्थन और फिर बांग्लादेश में रह रहे हिन्दुओं का समर्थन वाला बैग टांगकर प्रियंका ने राजनीति गरमा दी। प्रियंका गाँधी के इस बैग फैशन पर एमपी के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जुबानी हमला बोला है , मंत्री कैलाश ने प्रियंका को नादान बताते हुए कहा कि वे अपने पूर्वजों की नक़ल न करने की नसीहत देते हुए , नई सोच के साथ राजनीति में आने की सलाह दी है।
बता दे कि प्रियंका सोमवार को संसद में फिलिस्तीन समर्थन वाला हैंडबैग लेकर पहुंची थीं। इसके अगले दिन मंगलवार को वे ‘बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों साथ खड़े हो’ लिखा हुआ हैंडबैग लेकर पहुंची थीं जिसे लेकर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भड़क उठे है।