MP: मतगणना से पहले जश्न के लिए तैयार BJP, लड्डू से लेकर पटाखे तक तैयार

4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारियां शुरू होंगी। वहीं मतगणना से पहले BJP और कांग्रेस दोनों ही दल अपनी जीत को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं, जहां दोनों ही दलों ने मतगणना से पहले ही जीत के जश्न की तैयारी कर ली है।
BJP की ओर से सभी जिला कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं, जहां 4 जून की शाम जीत का जश्न मनाने की बात कही गई है। वहीं जीत के जश्न में कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या शामिल हो सके, इसके निर्देश भी जिला कार्यालयों को दिए गए हैं।
लोकसभा चुनाव के लिए 4 जून को मतगणना होनी है, जहां मतगणना से पहले अब बीजेपी की ओर से जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई है। जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी ने सभी जिला कार्यालयों पर पार्टी पदाधिकारियों को 4 जून की शाम जीत का जश्न मनाने के निर्देश दिए हैं।
इधर, अब प्रदेश नेतृत्व की तरफ से मिले निर्देशों के बाद नेता और कार्यकर्ता जीत के जश्न की तैयारी में जुट गए हैं, जहां कार्यालय को जीत के जश्न के लिए तैयार किया जा रहा है, तो वहीं मिठाई से लेकर पटाखे तक के ऑर्डर दे दिए गए हैं।
BJP की तरह कांग्रेस भी अबकी बार चुनाव नतीजों को लेकर आश्वस्त नजर आ रही है, जहां कांग्रेस की ओर से कार्यालय के रंग रोगन का काम जारी है, तो वहीं लड्डूओं का ऑर्डर भी दे दिया गया है। इतना ही नहीं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता जीत का जश्न मनाने भोपाल पहुंचेंगे तो वहीं जिला स्तर पर भी जश्न की तैयारी की गई है।