Indore में ब्रिज मैत्री बिजनेस एक्सपो-2024, CM बोले- समाज देगा व्यापार को प्रोत्साहन

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में जैन समाज की ओर से ब्रिज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जहां एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुखिया सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने हिस्सा लिया। इस दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने एक्सपो का शुभारंभ करने के साथ ही समाजजनों को शुभकामनाएं दी है।
अभय प्रसाद में आयोजित ब्रिज मैत्री बिजनेस एक्सपो 2024 के शुभारंभ अवसर पर हिस्सा लेने पहुंचे सीएम डॉक्टर मोहन यादव के साथ कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, बीजेपी नेता दीपक टीनू जैन समेत बड़ी संख्या में जैन समाज के व्यवसायी मौजूद थे। इस दौरान सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने एक्सपो को संबोधित करते हुए समाज जनों को शुभकामनाएं दी है। साथ ही खास संदेश भी दिया है।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, समाज आगे आएगा, और व्यापार व्यवसाय को प्रोत्साहन देगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में जैन समाज की ओर से ब्रिज मैत्री बिजनेस एक्सपोर्ट 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जहां एक्सपो के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुखिया सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने हिस्सा लिया।