MP: बुरहानपुर में आर्मी ट्रेन के आगे डेटोनेटर ब्लास्ट का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में सेना ट्रेन के ट्रैक पर डेटोनेटर प्लांट करने वाले आरोपी मोहम्मद साबित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी साबिर रेलवे में मेट है। यह गैंगमैन से ऊंचा पद है। मामले में अब हाई लेवल जाँच शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में आर्मी की स्पेशल ट्रेन को उड़ाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड साबिर सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी साबिर ने बताया कि शराब के नशे में ट्रैक पर डोटोनेटर रखा था। रेलवे के ही चश्मदीद ने साबिर की बाइक घटना स्थल पर देखी थी।
दरअसल, तीन दिन पहले बुरहानपुर में आर्मी स्पेशल ट्रेन के इंजन में डोटोनेटर टकराने से ब्लास्ट हुआ था। यह घटना पूरे देश में चर्चाओं में रही थी। घटना के बाद आरपीएफ व पुलिस अलर्ट मोड पर आई थी और आरोपी की पड़ताल शुरू की थी। मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी साबिर रेलवे में मेट है। यह गैंगमैन से ऊंचा पद है। उसका काम रेलवे ट्रैक पर गश्त करने का है। साबिर पर डेटोनेटर चुराने के आरोप में एफआईआर की गई है।
आरपीएफ भुसाबल के डॉग स्क्वायड ने मौके से सूंघकर आरोपी साबिर की पहचान की. बता दें मामले की जांच एनआईए, एमपी एटीएस और आरपीएफ द्वारा की जा रही है। बताया जा रहा है कि, आरोपी ने कोहरा हटाने वाला डेटोनेटर का इस्तेमाल किया था। आरोपी साबिर खंडवा की गुलमोहर कॉलोनी का निवासी है। जांच एजेंसी को उसके सिमी से जुड़े होने की आशंका है। इस दिशा में भी जांच की जा रही है। आरपीएफ ने लोकल पुलिस से उसका आपराधिक रिकॉर्ड भी मांगा है।