MP में भारत बंद का मिलाजुला असर, दलित संगठनों ने दर्ज कराई कड़ी आपत्ति

SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया जिसका मिलाजुला असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला । जहां एक ओर आवश्यक सेवाएं बहाल रहीं तो वहीं विरोध प्रदर्शन के ज़रिए दलित संगठनों ने भी कड़ा रुख अख्तियार किया।
एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ भारत बंद के एलान के बाद मध्यप्रदेश के अलग अलग जिलों में विरोध प्रदर्शन के क्रम जारी रहे, जहां एक ओर राजधानी भोपाल में इसका असर बेहद कम देखने को मिला तो वहीं इंदौर में भीम आर्मी ने प्रदर्शन कर चक्काजाम की कोशिशें कीं है।
वैसे इस बंद का मध्य प्रदेश में कोई विशेष असर नहीं देखा गया लेकिन विरोध और हंगामे के बीच दलित संगठनों ने कोटे में कोटा को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई । इसी तरह इंदौर और राजधानी भोपाल में जनजीवन पर बंद का कोई खासअसर देखने को नहीं मिला।