Indore में BJP का सदस्यता महाभियान, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने संभाली कमान

BJP का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में सदस्यता महाअभियान को सफल बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मैदान संभाल लिया है, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 14 में लोगों के बीच पहुंचकर बीजेपी की सदस्यता दिलवाई।
देशभर में बीजेपी की ओर से ‘सदस्यता महाअभियान’ चलाया जा रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद और एमआईसी मेंबर अश्विनीजी शुक्ला, विधानसभा प्रभारी अजय सिंह नरुका, एमआईसी मेंबर निरंजन सिंह चौहान अशोक चौहान चांदू, मंडल अध्यक्ष गगन यादव, मंडल प्रभारी भूपेंद्र सिंह केसरी उपस्थित थे।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की, भाजपा का सदस्य बनना बड़ी बात है, क्योंकि हमारी पार्टी गरीबों के कल्याण के लिए, देश के विकास के लिए, महिला सशक्तिकरण के लिए और युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए काम करती है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले शहर इंदौर में सदस्यता महा अभियान को सफल बनाने के लिए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मैदान संभाल लिया है, जहां कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधानसभा एक के वार्ड क्रमांक 14 में जनता के बीच पहुंचकर लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई।