Bhopal में BJP के संगठनात्मक चुनाव, महिला मंडल अध्यक्ष का हुआ निर्वाचन

मध्यप्रदेश में भाजपा के संगठनात्मक चुनाव का आगाज हो चुका है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में भोपाल के दानिश हिल्स क्लब हाउस बूथ क्रमांक 223 में चुनाव की औपचारिकताएं की गई. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में सर्वसम्मति के साथ प्रदेश की पहली महिला अर्चना गोस्वामी को बूथ अध्यक्ष के रुप में चुना गया.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, भाजपा में सभी का सम्मान होता है यहां पर महिलाओं को भी समान प्रतिनिधित्व दिया जाता है, और यही कारण है कि पहले मंडल अध्यक्ष के रुप में महिला नेत्री का चुनाव किया गया है और बूथ के सभी लोगों ने सर्वसम्मति के साथ महिला को बूथ अध्यक्ष के रुप में चुना है. इसके माध्यम से यह भी बताने का प्रयास किया गया है कि बीजेपी सिर्फ सत्ता ही नहीं बल्कि संगठन में भी महिलाओं की समान भागीदारी का प्रयास कर रही है.
गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने सदन में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण के बिल को पास किया था जिसके तहत चुनाव में भी महिलाओं की 33 फीसदी भागीदारी रहनी है लिहाजा मप्र भाजपा ने संगठन में महिला नेत्री को चुना कर यह बता दिया है कि भाजपा कहती ही नहीं बल्कि करती भी है. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के अलावा बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.