Uncategorized
MP की सियासत में मच्छर और खटमल की एंट्री, आमने-सामने हुए कैलाश विजयवर्गीय और सज्जन वर्मा

मध्यप्रदेश की सियासत में मच्छर और खटमल की एंट्री हो गई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आमने सामने हो गए।
एमपी की सियासत में मच्छर और खटमल की एंट्री हो गई। आलम ये है कि राजनीति के दो दिग्गज कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आमने सामने हो गए। मंत्री विजयवर्गीय ने भारत में बांग्लादेश जैसे हालात होने के बयान पर सज्जन को मच्छर बताया था।
वहीं अब सज्जन सिंह वर्मा ने उज्जैन के मंच से कैलाश विजयवर्गीय को फिल्मी अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि एक मच्छर आदमी को …!, इतना ही नही पूर्व मंत्री सज्जन ने विजयवर्गीय पर चुटिलें तंज भी कसे। कुल मिलाकर इंदौर के दो नेताओं के बीच ये जुबानी जंग सूबे का सियासी पारा खूब बढ़ा रही है।