MP: मांडू में ट्रेंड होंगे कांग्रेस के विधायक, पॉलिटिकल और टेक्निकल एक्सपर्ट देंगे टिप्स

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी सियासी रणनीति को धार देने के लिए मांडू की ऐतिहासिक धरती को चुना है. मध्यप्रदेश कांग्रेस 2028 के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस रही है. इसी क्रम में पार्टी 21 और 22 जुलाई को धार जिले के मांडू में एक दो दिवसीय “नव संकल्प शिविर” का आयोजन कर रही है।
मप्र में लगातार हार का मुंह देख रही कांग्रेस अब चुनाव के तीन साल पहले से अपने तैयारियों में जुट गई है। विधानसभा के मानसून सत्र से पहले धार जिले के मांडू में कांग्रेस के विधायकों को दो दिन तक ट्रेनिंग दी जाएगी। अलग-अलग मामलों के एक्सपर्ट विधायकों को प्रशिक्षण देंगे। इस ट्रेनिंग कैम्प को नव संकल्प शिविर नाम दिया गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी की निगरानी में विधायकों की ट्रेनिंग होगी। जिसमे , किसान , आदिवासी , युवा , बेरोजगारी महंगाई जैसे मुद्दे पर चर्चा होगी।
विधायक 20 जुलाई को मांडू पहुंचेंगे और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगे। 12 सत्रों में विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उमंग सिंघार ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में ऑनलाइन दिल्ली के कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होंगे।
ट्रेनिंग का उद्देश्य, महत्व, विषय परिचय विधि और प्रतिभागी विधायकों से अपेक्षाओं के बारे में बताया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर को एमपी कांग्रेस के कई बड़े नेता सम्बोधित करेंगे।