MP: मोहन सरकार का “ऑपरेशन मछली”, आलीशान हवेली जमीदोंज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग्स और दुष्कर्म कांड के आरोपी मछली परिवार की हटाई खेड़ा स्थित आलीशान कोठी को प्रशासन और नगर निगम की टीम ने गिरा दिया। नगर निगम की चार मशीनों के पंजों ने आरोपियों के घर को तोड़ दिया। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासन और नगर निगम के अधिकारी भी पहुंचे। इस आलीशान हवेली में कई कमरे बने हुए थे।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ड्रग तस्करी और रेप के आरोपी यासीन और शाहवर मछली के परिवार पर फिर बड़ा एक्शन हुआ है. मछली फैमिली की 3 मंजिला कोठी पर गुरुवार को जिला प्रशासन की टीम ने बुलडोजर चलाया.
कार्रवाई के दौरान एसडीएम विनोद सोनकिया, जिला प्रशासन की टीम, पुलिस और नगर निमग का अमला मौजूद था. बता दें कि भोपाल पुलिस ने कॉलेज छात्राओं से जुड़े रेप और ब्लैकमेलिंग केस में शाहवर मछली और उनके भतीजे यासीन को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद चाचा शारिक मछली भी पुलिस की गिरफ्त में है. मछली परिवार ने 15 हजार स्क्वायर फीट सरकारी जमीन कब्ज़ा पर 1990 में कोठी बनाई थी , तीन मंजिला इस कोठी में 30 से ज्यादा कमरे और गैरेज, पार्क, झूला घर बना रखा था। पुलिस का कहना है कि कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हुई है।
सूत्रों की मानें तो प्रशासन की टीम अब मछली परिवार की ऐसी प्रॉपर्टी का पता चला रही है जो अवैध तरीके से बनी है या फिर किसी शख्स से छीनी गई जमीन पर बनाया गया है।