MP में कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया के बोल, राहुल गांधी के लिए कही ये बड़ी बात

कांग्रेस के सीनियर लीडर फूल सिंह बरैया का बड़ा बयान सामने आया है। बरैया ने कांग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गाँधी को समर्थन नहीं देने की बात कही है और कहा कि राहुल गाँधी ही अकेले मैदान में है। फूल सिंह बरैया के इस बयान से दूसरे कांग्रेस नेता किनारा कर रहे है।
अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर भरोसा न होने की बात कही है और राहुल गांधी को समर्थन में कांग्रेस पार्टी के नेताओं की कमी का इशारा किया है। बरैया ने कहा कि राहुल गांधी इस समय अकेले ही राजनीति के मैदान में हैं और कांग्रेस के सभी नेता उनके साथ खड़े नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी के सभी नेता राहुल गांधी के समर्थन में एकजुट हो जाएंगे, उस दिन भाजपा की राजनीति समाप्त हो जाएगी।
वहीं कांग्रेस के दूसरे अन्य सीनियर नेताओं से जब फूल सिंह बरिया के इस बयान पर प्रतिक्रिया जानना चाही तो वे असहमत नजर आए।
कुल मिलाकर भले ही कांग्रेस के अन्य नेता इससे असहमत हो लेकिन फूल सिंह बरैया ने अपने इस बयान से काफी हद तक कांग्रेस नेताओं के नाराजगी और गुटको उजागर जरू कर दिया है।