Indore में साधु-संतों ने निकाली तिरंगा यात्रा, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ निकले साधु-संत

PM नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जहां इंदौर में साधु संतों ने तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे प्रदेश को खास संदेश दिया है।
हंसदास मठ से निकली तिरंगा यात्रा पंचकुइया मंदिर तक पहुंची, माध्वाचार्य महाराज के सानिध्य में निकली तिरंगा यात्रा में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, MLA रमेश मेंदोला, रामगोपालदास महाराज और राधे राधे बाबा, पवनदास महाराज, समेत बड़ी संख्या में साधु-संत मौजूद रहे।
माध्वाचार्य महाराज ने तिरंगा यात्रा को लेकर खास संदेश देते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की, साधु संतों से लाखों भक्त प्रेरणा लेंगे। सभी देशवासी साधु संतों ने राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा लेंगे।
रामगोपाल दास महाराज ने तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए साधु संतों का आभार जताते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो PM नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जहां इंदौर में साधु संतों ने तिरंगा यात्रा निकालकर पूरे प्रदेश को खास संदेश दिया है।