CM मोहन यादव ने मंच से अफसरों को दी हिदायत, अवैध पार्किंग को लेकर दिया संदेश

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने अवैध पार्किंग को लेकर सतना कलेक्टर को खुले मंच से हिदायत देते हुए कहा कि सभी जगह अवैध पार्किंग बंद हो जाना चाहिए , कही भी अवैध वसूली नही होनी चाहिए। सीएम मोहन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के सतना में अवैध पार्किंग की शिकायत को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के सख्त तेवर देखने को मिला है। उन्होंने चित्रकूट में मंच से ही सतना कलेक्टर को हिदायत दे डाली। CM ने कहा कि कलेक्टर साहब… सब जगह की अवैध पार्किंग बंद हो जानी चाहिए। इसका वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, गुरुवार को सीएम मोहन यादव सतना जिले के चित्रकूट पहुंचे। जहां वे लाडली बहन हितग्राहियों का आभार और उपहार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बहनों को संबोधित किया। वहीं मंच से उन्होंने सतना जिले के कलेक्टर को हिदायत दे दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मुझे बताया गया है कि सतना में अलग अलग पार्किंग की वसूली होती है। हमने पिछले समय प्राधिकरण की घोषणा की थी, कलेक्टर वहां के अध्यक्ष थे। ये सब जगह की अवैध पार्किंग बंद कराओ कलेक्टर साहब… आप प्रबंधन करो, किसी भी स्थान पर वसूली नहीं होनी चाहिए। आज के बाद से सभी वसूली बंद हो जाए।
सीएम मोहन ने हिदायत सतना कलेक्टर को दी लेकिन हलचल पूरे प्रदेश के प्रशानिक महकमे में है।