CM मोहन यादव ने किया ध्वजारोहण, शौर्य से सराबोर परेड की सलामी ली

राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सीएम डॉ. मोहन यादव ने ध्वजारोहण कर जवानों की ऊर्जा एवं शौर्य से सराबोर परेड की सलामी ली।
इसी के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव भोपाल के लाल परेड मैदान में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पुलिसिंग के विभिन्न आयामों में अपना सर्वोत्कृष्ट योगदान देने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया, तथा पुलिस, जेल, नगर सेना एवं नागरिक सुरक्षा के पदकों से अलंकृत पुलिसकर्मियों व परेड के विजयी प्लाटून को पुरस्कृत कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।ग्रामीण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयीन छात्रों को “स्मार्ट शिक्षा कार्यक्रम” से जोड़ने हेतु शैक्षिक Digital Bus का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ भी किया।
सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं। प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेकर प्रदेश सरकार चार मिशन ‘युवा शक्ति’, ‘गरीब कल्याण’, ‘किसान कल्याण’ और ‘नारी सशक्तिकरण’ मिशन मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर से लागू करने जा रही है। श्रम कल्याण मंडल की विभिन्न योजनाओं में 7 लाख श्रमिकों को ₹43 करोड़ की सहायता दी गई है। श्रम आयुक्त संगठन द्वारा अनेक सेवाएं समय-सीमा में प्रदान की जा रही हैं। प्रदेश के तीन औद्योगिक नगरों जबलपुर, सतना और मंडीदीप में मजदूरों के लिए नवीन अस्पताल प्रारंभ होंगे। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में वर्ष 2025 तक प्रदेश के ग्रामों को कचरे और कीचड़ से मुक्ति दिलवाकर उन्हें मॉडल श्रेणी का ओडीएफ प्लस ग्राम बनाने का लक्ष्य है। लगभग 42 हजार ग्रामों में यह कार्य हो गया है।