Bhopal: कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी की प्रेस वार्ता, हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले पर खड़े किए सवाल

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी, जहां मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.
मुख्य प्रवक्ता और पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने अपने वक्तव्य में बताया कि, यह पूरा मामला काले धन को सफ़ेद करने का खेल है, जिसे आप उसी संदर्भ में देखें। पीएम मोदी ने काला धन समाप्त कर विदेशों में छिपा काला धन वापस लाने का वादा किया था। लेकिन यह मालूम नहीं था कि वे पहले भारत में काला धन एकत्रित करेंगे और उसे विदेशों में स्थापित काला धन को सफ़ेद करने वाली कंपनियों को देकर उसे कुछ चुने हुए मित्रों की कंपनियों के शेयर की क़ीमत में वृद्धि कराएँगे। उसके आधार पर बैंकों से क़र्ज़ दिलवा कर पोर्ट, एयरपोर्ट आदि ख़रीदेंगे। यही इसका सार है। मोदी सरकार यानी सूट-बूट-लूट और स्कूट की सरकार। मोदी सरकार जनता से सब कुछ छीनकर उद्योगपतियों को कैसे बडा कर रही है?
कुलमिलाकर, देखा जाए तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी, जहां मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्य प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट मामले को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं.