Ujjain: महंत बालकनाथ योगी ने किए महाकाल दर्शन, भस्म आरती को लेकर कही ये बात

राजस्थान के चर्चित विधायक बालकनाथ योगी अपने उज्जैन प्रवास के दौरान महाकाल मंदिर पहुंचे। उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर जलाभिषेक किया। महंत बालकनाथ योगी इस दौरान बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी सम्मिलित हुए।
राजस्थान से बीजेपी विधायक महंत बालकनाथ योगी अपने एमपी दौरे के दौरान बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे। जहा उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन और जलाभिषेक किया। साथ ही वे भस्म आरती में भी सम्मिलित हुए। इस दौरान योगी के साथ श्री पीरयोगी रामनाथ महाराज गादीपति भर्तृहरि गुफा भी पूजन में शामिल हुए।
वहीं महंत के साथ आये उनके शिष्य ने बाबा महाकाल के मंदिर में एक लाख रुपये की राशि भेंट की। महाकाल मंदिर प्रवास के दौरान महंत बालकनाथ योगी और रामनाथ जी महाराज का स्वागत महांकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के उमेश पंड्या और आशीष दुबे द्वारा किया गया।