एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Shahdol में जलप्रलय, नदी में नाव की तरह तैरने लगी कार

प्रदेश में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है, जिसके चलते कई नदी नाले उफान पर हैं। वही कई इलाको में जलभराव की समस्या बनाई हुई है। वहीं तेज बारिश में लोगो की ज़िन्दगी भी मुसीबत में दिखाई दे रही है।
घटनाक्रम शहडोल का है, जहां सिंहपुर रोड स्थित पोंडा नाले में एक कार बह गई. वही कार में सवार सभी लोग भी कार के साथ बहने लगे। हालाँकि, कार में सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। बताया जा रहा है कि सभी लोग सिंहपुर से शहडोल आ रहे थे।
वहीं लगातार तेज बारिश के चलते शहडोल में जगह-जगह जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है, जिससे लोगो को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।