Bhopal में युवा कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, वॉटर केनन की चपेट में आए जीतू पटवारी हुए चोटिल

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा क्या हुआ तेरा वादा अभियान के समापन पर सीएम हाउस का घेराव किया गया, इस दौरान पुलिस और युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिसमें पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को पुलिस के गुस्से का सामना करना पड़ा, जहां प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पटवारी को हटाने के लिए वॉटर केनन का इस्तेमाल किया है.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी और मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र दर्शन सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव किया, जिसमें साढ़े 4 लाख से 5 लाख पोस्टकार्ड लेकर हजारों युवा कांग्रेस और कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास की तरफ आगे बड़े, इस दौरान पुलिस ने रोशनपुरा चौराहा के पास 7 लेयर की बैरिकेडिंग की थी, जहां यूथ कांग्रेस ने जैसे ही पहली लेयर तोड़ी पुलिस ने वाटर कैनन चलाकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान जीतू पटवारी भी वॉटर केनन की चपेट में आ गए, और दूर जा गिरे.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने आसूं गैस के गोले भी चलाएं और लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बेरिकेड पर चढ़ गए पुलिस ने वाटर कैनन चलाया पानी के प्रेशर से पटवारी नीचे गिर गए, जिससे उनको चोट भी आई वहीं कांग्रेस नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने कहा कि, एक करोड़ से ज्यादा युवा नौकरी के लिए भटक रहा है। 20 एग्जाम कंडक्ट किए 30 हजार नौकरी दी, जिसमें आज तक जॉइनिंग नहीं हुई। इस तरह युवाओं को ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए मजबूर किया। सरकार को शर्म आनी चाहिए मध्य प्रदेश की सरकार दिल्ली से चलती है, यहां का मुख्यमंत्री शराब का ठेका लेने में व्यस्त है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास , राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा, राष्ट्रीय सचिव व मध्यप्रदेश सह प्रभारी प्रियंका पटेल राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरूण यादव, समेत हजारों युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।