CM मोहन यादव के घर पहुंचे जीतू पटवारी और उमंग सिंघार, पिता को दी श्रद्धांजलि

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार मुख्यमंत्री मोहन यादव के उज्जैन स्थित निवास पहुंचे जहाँ स्व पूनमचंद यादव को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान दोनों ही नेताओं के बीच सहज चर्चा हुई। सियासी फलक पर नेता भले ही एकदूसरे के कितने ही विरोधी हो लेकिन व्यक्तीगत जीवन में एकदूसरे के बीच पारिवारिक रिश्ते देखे जाते है। मुश्किल दौर में विरोधी नेता एकदुरे के साथ खड़े नजर आते है, मुख्यमंत्री मोहन यादव के पिता के निधन पर पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शोक संवेदनाएं व्यक्त करने सीएम के उज्जैन निवास पहुंचे और स्व पूनमचंद यादव की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस दौरान जीतू पटवारी ने मोहन यादव को गले लगाकर ढांढस बंधाया। मोहन यादव ने जीतू पटवारी और सिंघार से अपने बच्चों और परिवार के लोगों का परिचय करवाया। इस दौरान दोनों दलों के नेताओं के बीच काफी सहज माहौल देखने को मिला।
100 वर्षीय पूनम चंद यादव का मंगलवार शाम लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। जिसके बाद से उनके निवास पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने वालों का ताँता लगा हुआ है। पूर्व सीएम कमलनाथ भी सीएम हाउस श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे।