MP में एक्टिव हुआ स्ट्रॉन्ग सिस्टम, पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में एकबार फिर स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो चुका है, जिसे लेकर मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। राजधानी भोपाल के सुबह से ही तेज बारिश जारी है। अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मध्यप्रदेश में सितंबर का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो गया है। अगले 2 दिन पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में पांढुर्णा और मंडला में आकाशीय बिजली चमकने के साथ अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर के अमरकंटक में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, विदिशा में मध्यम बारिश जारी रह सकती है।
भोपाल मौसम विभाग के अनुसार’ओडिशा के पास डिप्रेशन पश्चिम-उत्तर बंगाल की खाड़ी में एक्टिव है। अगले 24 घंटे में यह स्ट्रॉन्ग होगा। मानसून ट्रफ मध्यप्रदेश के बीच से गुजर रही है। इसके चलते प्रदेश में कहीं अति भारी और कहीं भारी बारिश हो सकती है।’ अब तक प्रदेश में औसत 36.8 इंच पानी गिर चुका है। सामान्य बारिश 37.3 इंच के लिए अब सिर्फ आधा इंच पानी की और जरूरत है। प्रदेश में कोटे की 99% बारिश हो चुकी है।