Betul के आदिवासी युवक बंटी ने रचा इतिहास, मशहूर शो KBC में जीते 50 लाख रूपए

मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति में पहुंचकर बैतूल के बंटी ने इतिहास रच दिया है। आपको बता दे बंटी आदिवासी समाज से आते है। जो अपनी मेहनत के बलबूते न केवल KBC के मंच पर पहुंचे बल्कि पचास लाख रूपए भी जीते। वही बंटी के अपने घर लौटने पर जगह जगह उनका स्वागत किया गया।
कहते है न कि काबिलियत किसी तारीफ़ की मोहताज नहीं होती इसे सच कर दिखाया है, बैतूल के भैंसदेही में रहने वाले बंटी वाड़ीवा ने। आदिवासी समाज से आने वाला बंटी न केवल KBC के मंच पर पहुंचा बल्कि उसने अपनी प्रतिभा के दम पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके सवालो का जबाव देकर पचास लाख रुपये भी जीते। वही बंटी के अपने घर पहुँचने पर पूर्व विधायक सहित कई लोगो ने उनका स्वागत किया।
बंटी की इस उपलब्धि से न केवल परिवार के लोग खुश हैं तो वहीं गांव के लोग भी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। आदिवासी समाज मे बंटी ऐसा पहला और इकलौता युवक है जिसने केबीसी जैसे शो में हिस्सा लेकर 50 लाख रुपए की राशि जीती है।
 
				 
					



