MP में कांग्रेस पार्षदों ने लिया यू-टर्न, बोले- नहीं ली BJP की सदस्यता

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला की उस समय किरकिरी हो गई ,जब उन्होंने दो कांग्रेसी पार्षदों को भाजपा की सदस्यता दिलाई और पार्षदों ने सदस्यता के विषय में पता ही नहीं होने की बात कहते हुए उनकी बातो का खंडन कर दिया। वही कांग्रेस पार्टी अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है।
भिंड में दो कांग्रेसी पार्षदों ने बीजेपी के सदस्यता अभियान के तहत बीजेपी में शामिल होने की बात का खंडन कर दिया। इस बात से अब प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश शुक्ला की किरकिरी हो रही है। दरअसल बीजेपी इन दिनों पुरे प्रदेश सदस्यता अभियान चला रही है इसी कड़ी में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ने भिंड में एक कार्यक्रम के दौरान दो कॉंग्रेसी पार्षदों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई लेकिन उन्होंने इस बात का खंडन करते हुए कांग्रेस में रहने की बात कह दी।
वही कांग्रेस के पार्षदों के बयान के बाद मंत्री जी के चेहरे की हवाइयां उड़ गयी। दूसरी और कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उसके सदस्यता अभियान को फर्जी बताते हुए सिर्फ वाहवाही लूटने जा जरिया बताया है।