Indore: राहुल गाँधी के बयान पर बवाल, मंत्री तुलसी सिलावट ने सुनाई खरी-खरी

अमेरिका में राहुल गाँधी के आरक्षण ख़त्म करने वाले बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने जमकर निशाना साधा। मंत्री सिलावट ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास शुरू से संविधान विरोधी रहा है, यही धुन गाँधी परिवार जमाने से जाता आ रहा है।
राहुल गांधी ने अमेरिका के जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में आरक्षण पर पूछे गए एक सवाल पर कहा था कि कांग्रेस आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी जब सही समय होगा, जोकि अभी नहीं है। राहुल के इसी बयान को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ, मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और तकनीकि शिक्षा कौशल विकास राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने इंदौर भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर राहुल गाँधी को आइना दिखाया, मंत्री सिलावट ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास आरक्षण को लेकर संविधान विरोधी रहा है , इंदिरा गाँधी और राजीव गाँधी ने आरक्षण को लेकर कई बार संविधान में संशोधन किया।
गौरतलब है कि, राहुल गाँधी को लेकर मंत्री तुलसी सिलावट ने न सिर्फ अपनी भड़ास निकाली बल्कि पत्रकारों के सामने कांग्रेस की कलाई भी खोल दी। इस मौके पर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे , प्रदेश सह मिडिया प्रभारी दीपक जैन, नगर मिडिया प्रभारी रितेश तिवारी एवं सह मिडिया प्रभारी नितिन द्विवेदी सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।