MP News के मंच पर CM डॉ. मोहन यादव, सोशल मीडिया के सितारों को किया सम्मानित

सोशल मीडिया पर अपने टैलेंट का जलवा बिखरने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के सम्मान में एमपी न्यूज की ओर से एमपी के नायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सोशल मीडिया के सितारों के लिए सजी शाम में सोशल मीडिया के लिए सितारों को सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने अपने हाथों से सम्मानित किया।
होटल रेडिसन में आयोजित एमपी के नायक का सम्मान समारोह में सोशल मीडिया के उन सितारों को सम्मानित किया गया, जो अपनी कला के दम पर एमपी को पूरे देश में गौरवान्वित कर रहे हैं। सम्मान समारोह में सीएम डॉक्टर मोहन यादव ने सोशल मीडिया के सितारों को सम्मानित किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, नगर अध्यक्ष गौरव विधायक, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, अजा वित्त विकास निगम अध्यक्ष सावन सोनकर, MIC मेंबर मनीष शर्मा मामा, एमपी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ डॉक्टर महेंद्र सिंह सोनगिरा, बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सिंह सलूजा, सह प्रवक्ता दीपक टीनू जैन, मीडिया प्रभारी रितेश तिवारी समेत तमाम गणमान्य जन मौजूद रहे।
एमपी के नायक सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले नायकों में CM मोहन यादव पर गीत बनाने वाले स्कूल स्टूडेंट शिवांगी और युदवीर, आध्या जैन, शिवांश वर्मा, मानस, मिली आजाद, निवेदिता त्रिपाठी, रिचर्ड, समर्थ, विजय शाह, अनन्या यादव, सोशल मीडिया के सितारे गौरव साक्षी, राबो, रंजीत भैया इंदौरी, राजू सेठ और गोपाल दा, इंदौरी गोविंदा, धर्मेंद्र बिलोतिया, सुरजीत सिंघानिया, सागर शेंडे, मालवी भाभी प्रतीक्षा जैन नैयर, विकास, अंकित सिसोदिया, अशोक नायक, प्रतीक सूर्या, मयंक दोषी, प्रखर मेहता, अंकित और अंकित, एडवोकेट राजेश खंडेलवाल, अशोक गोयल को सम्मानित किया गया।
कुल मिलाकर देखा जाए तो सोशल मीडिया के सितारों के लिए एमपी न्यूज़ की ओर से सजाई गई शाम में सोशल मीडिया के सितारों का सम्मान हुआ। वहीं अब सम्मान मिलने के बाद सोशल मीडिया के सितारे एमपी का नाम न सिर्फ देश में बल्कि दुनिया में रोशन करेंगे।