गुना की गलियों में DIG अमित सांघी ने किया रियलिटी चेक, पुलिसकर्मी रह गए हक्के बक्के !

आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर ग्वालियर रेंज के डीआईजी अमित सांघी गुरूवार देर रात गुना पहुंचे। जहाँ उन्होंने गुना शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। डीआईजी अमित सांघी ने नगर भ्रमण के दौरान तमाम पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई निर्देश भी दिए।
सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने और आम जनता को परेशानियों से बचाने के उद्देश्य से ग्वालियर रेंज के डीआईजी अमित सांघी ने गुरूवार देर रात गुना शहर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर सुरक्षा के इन्तजामातो का निरिक्षण भी किया। निरिक्षण के दौरान डीआईजी ने ड्यूटी पर तैनात जवानो को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए। वही उन्होंने निरिक्षण के दौरान यह जाँच की कि किस तरह से पुलिसकर्मी लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे है।
डीआईजी अमित सांघी नगर दौरे के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय , आरोन थाना, कैंट थाना, कोतवाली समेत कई इलाको में पहुंचे। जहाँ उन्होंने क्षेत्र के तमाम पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड़ पर कार्य करने के निर्देश दिए। वही डीआईजी ने पुलिसकर्मियों की फिटनेस के लिए नियमित तौर पर परेड के साथ योग करने करने के निर्देश दिए है। वही उन्होंने थाने आने वाले फरियादियों की शिकायत को ध्यान से सुनने और थाना स्तर पर ही उसका निराकरण करने के निर्देश भी दिए है जिससे पुलिस की छवि को बेहतर किया जा सके।
बता दे कि, डीआईजी अमित सांघी अपने दो दिवसीय गुना दौरे पर है और कई स्थानों पर पुलिस थानों का निरीक्षण कर रहे है। वही डीआईजी के निरक्षण के दौरान थानों में पुलिस के जवान अलर्ट मोड़ पर दिखाई दिए।