MP में मानसून का यू-टर्न, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के शिवपुरी, गुना और निवाड़ी में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अलर्ट है। वहीं, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर-जबलपुर में बूंदाबांदी के आसार हैं। भोपाल में सुबह से धूप खिली है। इसके बाद मौजूदा सिस्टम कमजोर हो जाएगा और बारिश का दौर थम जाएगा।
प्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। 23 जिलों में पानी गिरा। भोपाल में दोपहर बाद मौसम बदला और तेज बारिश होने लगी। खजुराहो-टीकमगढ़ में 1 इंच पानी गिर गया। वहीं, नर्मदापुरम में पौन इंच बारिश हो गई। मौसम विभाग के अनुसार- शनिवार को अनूपपुर, डिंडौरी और बालाघाट में धूप निकलेगी। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
बारिश की वजह से प्रदेश की किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों पर फसल ख़राब होने का खतरा मंडरा रहा है, अब देखना होगा कि आखिर कब तक बारिश का दौर थमता है।