मैहर में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस से ट्रक की भिड़ंत, 6 की मौत, 17 घायल

सतना के मैहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी एक बस हाईवे पर खड़े एक डम्पर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 7 लोगो की मौत हो गई, और 17 लोग घायल हो गए है। बस प्रयागराज से नागपुर जा रही है। वही घायलों को प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रयागराज से नागपुर जा रही एक यात्री बस अचानक हाईवे पर खड़े एक डम्पर से टकरा गई, जिसमें 6 लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है। वही 17 लोग इस हादसे में घायल बताये जा रहे है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चश्मदीदों और बस में सवार यात्रियों के अनुसार हादसे के वक्त बस की गति काफी तेज बताई जा रही है। घटना की सुचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया।
यह बस हादसा रात्रि करीब 10 :30 बजे का बताया जा रहा है। वही हादसे के वक्त बस में कुल 45 लोग सवार थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर ट्रैवल्स कंपनी की सुरक्षा व्यवस्थाओ पर सवाल खड़े हो रहे है। वही पुरे मामले में पुलिस जाँच में जुट गई है। वही बस कंपनी से जबाब माँगा गया है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो सतना के मैहर में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां यात्रियों से भरी एक बस हाईवे पर खड़े एक डम्पर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 7 लोगो की मौत हो गई, और 17 लोग घायल हो गए है। बस प्रयागराज से नागपुर जा रही है। वही घायलों को प्रशासन द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।