बुधनी उपचुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, कौन लड़ेगा चुनाव?, दिए संकेत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने भोपाल पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। शिवराज ने तंज कसते हुए कहा कि विपक्षी दल भाजपा की नकल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमारी लाडली लक्ष्मी और लाडली बहन योजना को विपक्षी दल अपना रहे हैं।
झारखंड में भी हमारी योजना की नकल हो रही है। इसके अलावा शिवराज ने बुधनी उपचुनाव को लेकर भी अपना बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि लाडली बहना, लाडली लक्ष्मी योजना किसी न किसी राज्य में किसी न किसी रूप में है।
उन्होंने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी अंतर आत्मा से काम कर रही है, उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण पार्टी का मिशन है। भाजपा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और महाराष्ट्र में सब जगह पैसे दे रही हैं। लेकिन विपक्ष सिर्फ चुनावी लाभ के लिए ऐसा कर रहा है। शिवराज ने कहा कि हमें खुशी है कि नाम बदल बदल कर हमारी योजना का संचालन किया जा रहा है।
बुधनी में होने वाले उपचुनाव को लेकर भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बुधनी सीट का फैसला संगठन करेगा। शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट विधायक थे। विदिशा से सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दिया था। जिसके बाद से बुधनी विधानसभा सीट खाली है।