Indore में डेंगू के बढ़ते केस पर कांग्रेस का अनोखा विरोध, मच्छरों का कराया महाभोज

इंदौर में कांग्रेस ने नाले किनारे डेंगू बाबा का विशाल भोज आयोजित किया , इस दौरान पत्तल में गाँधी और ग्लास में गन्दा पानी रख डेंगू के मच्छरों को परोसा , दरअसल इंदौर में डेंगू के बढ़ते केस पर कांग्रेस का ये अनूठा विरोध प्रदर्शन था।
इंदौर में डेंगू-मलेरिया के बढ़ते मामलों को लेकर सोमवार को कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। डेंगू के मच्छरों के लिए विशाल भोज का आयोजन कर पत्तलों में गंदगी और गंदा पानी परोसा। कांग्रेस द्वारा किए गए इस अनोखे प्रदर्शन में सिर्फ तीन कांग्रेसी नेता ही शामिल हुए।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया की, नगर निगम की निष्क्रियता के कारण मच्छरों से जुड़ी बीमारियां शहर भर में फैल रही हैं, और लगभग हर घर में कोई न कोई इस बीमारी से प्रभावित है। इंदौर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने के बावजूद भी अधिकतर इलाकों में फॉगिंग की सुचारू व्यवस्था तक नहीं हुई है। बैकलाइन, नालियां और नालें गन्दगी से पटे पड़े हैं। कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि यदि नगर निगम द्वारा तीन दिन में फॉगिंग और दवाई का छिड़काव नहीं कराया गया तो सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
दरअसल, ये प्रदर्शन प्रदेश कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल के नेतृत्व में किया गया, जिसमे गिरीश जोशी, देवेंद्र सिंह भी शामिल थे। वही इस प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है।