एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP तैयार, रमाकांत भार्गव को बनाया प्रत्याशी

बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP संगठन ने टिकट की घोषणा कर दी है, जहां संगठन ने अबकी बार रमाकांत भार्गव को बुधनी से प्रत्याशी बनाया है। रमाकांत भार्गव इससे पहले विदिशा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं।
बुधनी विधानसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिक सिंह चौहान टिकट की रेस में शामिल थे, लेकिन BJP संगठन ने कार्तिकेय सिंह चौहान समेत तमाम अन्य उम्मीदवारों को छोड़ वरिष्ठ नेता रमाकांत भार्गव को बुधनी विधानसभा से प्रत्याशी बनाया है।