MP: शिव पुत्र कार्तिकेय ने बुधनी में लिया बड़ा संकल्प, रमाकांत भार्गव को दिलाएंगे जीत

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने बुधनी उपचुनाव का शंखनाद कर दिया है। भैरूंदा में चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ कर कार्तिकेय ने बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की जीत का संकल्प लिया।
देश में महाराष्ट्र और झारखण्ड चुनाव के साथ एमपी में उपचुनाव है। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बुधनी उपचुनाव की है। इसकी वजह है, क्योकि ये सीट केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई। यहाँ शिवराज की प्रतिष्ठा और उनके बेटे की राजनीती दांव पर लगी है। बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव को जीत दिलाने के लिए कार्तिकेय सिंह चौहान ग्राउंड पर उतर गए है और चुनाव कार्यालय का शुभारंभ कर शंखनाद कर दिया।
भार्गव को प्रत्याशी बनाने के बाद बुधनी के बीजेपी नेताओं में नाराजगी की खबर है, शिवराज के लिए सीट छोड़ने वाले राजेंद्र सिंह राजपूत नाराज नजर आ रहे है, लेकिन कार्तिकेय ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग बीजेपी का चोला ओढ़कर नाराजगी की खबरे फैला रहे है। बीजेपी में कोई नाराजगी नहीं है।
बुधनी की सियासी गलियों में धीरे धीरे बगावत के सुर तेज नजर होते नजर आ रहे है , पिछले दिनों पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत के साथ बीजेपी नेताओं की एक बैठक भी हुई थी जिसके बाद बीजेपी ने डैमेज कंट्रोल की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री रामपाल सिंह को दी है। रामपाल सिंह ने कहा कि बुधनी में बीजेपी ने जोरदार प्रत्याशी उतारा है, इस बार जीत का अंतर और भी ज्यादा होगा।
रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस से राजकुमार पटेल है। जिसे लेकर भार्गव ने कहा कि कहा कि राजकुमार पटेल उनके सामने कोई चुनौती नहीं है।
कुल मिलाकर बुधनी उपचुनाव का परिणाम बीजेपी के लिहाज से शिवराज और उनके बेटे कार्तिकेय के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अब देखना होगा कि बुधनी की जनता के दिल में क्या है।