MP: न इनके साथ, न उनके साथ…, निर्मला सप्रे किसके साथ?

BJP संगठन की बैठक में शामिल होने पहुंची बीना विधायक निर्मला सप्रे ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, मैंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। न ही विधानसभा में किसी तरह का हलफनामा दिया है। जल्द ही विधानसभा में पर्दाफाश करुँगी.
मध्यप्रदेश की सियासत में बीना से विधायक निर्मला सप्रे के इस्तीफे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। अब निर्मला सप्रे ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, यहां प्रदेश भाजपा कार्यालय संगठन की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे शामिल होने पहुंची। जिसके बाद निर्मला सप्रे ने कहा कि मैं सदन की सदस्य हूं। बीना के हित में फैसला लूंगी..मैं वर्तमान विधायक हूं। उन्होंने आगे कहा कि इंतजार कीजिए आपके लिए बहुत अच्छी खबर आने वाली है।
निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी में शामिल हुई थी। लेकिन हाल ही में विधानसभा को उन्होंने हलफनामा दिया था कि, उन्होंने कांग्रेस नहीं छोड़ी है। ऐसे में अब इस पर राजनीति होनी तय मानी जा रही है कि आखिर निर्मला सप्रे किस पार्टी से हैं। निर्मला इसपर खुलकर कुछ कह भी नहीं रही है।
बता दें कि, बीजेपी में 10 नवंबर से संगठन के चुनाव शुरू होंगे। पहले बूथ अध्यक्ष फिर मंडल स्तर, जिला स्तर, प्रदेश स्तर संगठन चुनाव होंगे। इसे लेकर बीजेपी ने मंथन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद समेत कई दिग्गज बैठक में मौजूद रहे।